Saturday, October 30, 2010

भावी पत्रकार मनाएंगे पटाखों रहित दीपावली

विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए पम्फ्लेट्स का विमोचन करते कुलपति ।
रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कुलपति डॉ.के.सी भारद्वाज ।
पटाखा रहित दीपावली रैली निकालते विद्यार्थी ।
सिरसा। 30 अक्तूबर(सुनीत सरदाना)। चौधरी देवीलाल विष्वविद्यालय के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने इस बार पटाखा रहित दीवाली मनाने का फैसला लिया है। विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.सी. भारद्वाज के समक्ष शपथ लेते हुए विद्यार्थियों ने कहा कि वे वर्ष 2010 की दीपावली पटाखों के बगैर मनायेंगे और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में भरपूर योगदान देंगे। डॉ. के.सी. भारद्वाज ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के विद्यार्थियों द्वारा उठाये गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थियों को भी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के  विद्यार्थियों से प्ररेणा लेनी चाहिए और पटाखा रहित दीपावली मनाने के संदेश पर खुद अमल करते हुए अपने रिश्तेदारों तक भी यह संदेश पहुंचाना चाहिए।
 डॉ. भारद्वाज ने यह भी कहा कि दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्ति और यह त्यौहार दीपों से मनाया जाना चाहिए ना कि पटाखों से। उन्होंने कहा कि पटाखों की वजह से ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण तो फैलता ही है साथ की साथ अनेक बीमारियों का भी जन्म होता है। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अनेक आगजनी के हादसे पटाखों के प्रयोग से होते हैं लेकिन दीवाली को यदि मिठाइयां बांटकर मनाया जाये तो इस प्रकार के हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पटाखों से होने वाले प्रदूषण की वजह से जन-जीवन तो प्रभावित होता ही है साथ की साथ प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ता है और पशु-पक्षी व जानवर भी इससे प्रभावित होते हैं। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि अन्य विभागों को भी इस प्रकार समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करना चाहिए।
    डॉ. भारद्वाज ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पटाखा रहित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति ने इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए पैम्पलैटस का भी विमोचना किया। छात्रों ने जहां पूरे परिसर में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली वहीं ये पैम्पलैटस भी विश्वविद्यालय के सभी विभागों में वितरित किए गए और पैम्पलैटस के माघ्यम से बताया गया कि किस प्रकार पटाखों से धन की बर्बादी तो होती ही है साथ की साथ पर्यावरण पर भी नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मनोज सिवाच ने भी पत्रकारिता एवं ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग की भूरी-2 प्रशंसा की। विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. ब्रहमलता ले अलग-अलग विभागों में पटाखा रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। विभाग के प्राध्यापक रविन्द्र ढिल्लो ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि मात्र रैली निकालनें से औचित्य पूरा नहीं होगा रैली को तभी सफल माना जायेगा जब विभाग का कोई भी विद्यार्थी दीवाली पर आतिशबाजी नहीं करेगा। रैली के समापन अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सभी विद्यार्थी रैली के अनुभवों को बलोग्स पर समाचार के रूप में लिखेंगे। विद्यार्थियों की अगुवाई पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 65 वर्षीय छात्र बस्ती राम ने की और एम.ए. प्रथम वर्ष के छात्र सुनीत सरदाना के दिशा -निर्देशन में विभिन्न कक्षाओं में जाकर पटाखा रहित दीवाली मनाने का संदेश लैक्चर मैथड के माध्यम से दिया। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडैंट वेल्फेयर तथा ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष प्रौफेसर सुरेश गहलावत, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रौफेसर असीम मिगलानी, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभय सिंह गोदारा, ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के प्रौफेसर डॉ.काशिफ किदवई, फूड साइंस विभाग की प्राध्यापिका मंजू नेहरा सहित अनेक प्राध्यापक व विद्यार्थियों ने इस रैली में बढ़चढ़ कर भाग लिया। पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक अमित सांगवान, राममेहर पालवां, कृश्ण, सन्नी गुप्ता,, पूनम, रचना, होरी लाल, सुमेर, संजय कुमार, जसवन्त आदि उपस्थित थे।
वहीँ विश्वविद्यालय के ही शिक्षा विभाग द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन किया गया और अनेक प्रकार की मेहन्दी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. दीप्ति धर्माणी तथा पत्रकारिता विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. ब्रहमलता, पूनम कलेरा ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिताओं के परिणाम मंगलवार को घोषित किए जायेंगे। इस अवसर पर डॉ. दिप्ती धर्माणी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रौफेसर शमशेर सिंह ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक डॉ. निवेदिता, डॉ. वन्दना, डॉ. रणजीत कौर व राजकुमार भी उपस्थित थे ।  दीपावली

No comments:

Post a Comment