Thursday, October 21, 2010

इनेलो कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक लेते धारा सिंह
सिरसा,21 अक्टूबर |(निधि/अंकिता/सुनीत/जगदीप)1 नवम्बर को हरियाणा  दिवस के शुभ अवसर पर गुडगाँव में होने वाली विराट रैली की तयारी के लिए पार्टी कार्यालय सिरसा में इनेलो की कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई |इस जिला स्तरीय बैठक को प्रदेश संयोजक धारा सिंह एवं प्रधान  महासचिव करतार सिंह पंघाल सेवा निवृत कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे | उन्होंने कहा की प्रदेश में जंगल राज है ,प्रदेश की सरकार ने बीएस भाड़ों में बेतहा वृद्धि करके गरीबों के घावों पर नमक छिडकने का काम किया है | प्रदेश में नौकरियां बेचीं जा रही हैं ,जो गरीब व्यक्ति के बाहर की बात है | कर्मचारियों को पक्का करना तो दूर उल्टा उन्हें हटाया जा रहा है |प्रदेश का बहुत  बड़ा कृषि क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है,किसानो को उसका उचित मुआवजा देना तो दूर रहा आज तक गिरदावरी तक नहीं करवाई गई |और पटवारियों द्वारा मुआवजा राशि हड़पने तक की शिकायतें सुनने को मिल रही हैं |और सरकार इस पर कारवाई करने की बजाये उन्हें बचने का प्रयतन कर रही है |इस अवसर पर पूर्व मंत्री भागीराम,मोहनलाल झोरार सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्तिथ थे

No comments:

Post a Comment