Saturday, October 23, 2010

पिस्तौल के बल पर पहले अपहरण कर की थाने में पिटाई

पानीपत।23 अक्टूबर(रोहित सैनी) पांच पुलिसकर्मियों ने गुरुवार शाम को निरुला होटल के पास से एक युवक का पिस्तौल के बल पर अपहरण किया और फिर उसकी थाने में ले जाकर जमकर पिटाई की। इस दौरान वे वर्दी नहीं पहने थे। घायल युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी है।
उत्तम नगर निवासी श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि गुरुवार को नोएडा से मेरे रिश्तेदार टाटा सफारी से घर आए थे। टाटा सफारी पर यूपी का नंबर था। चालक गाड़ी को लेकर नरुला होटल की ओर खाना खाने चला गया। तभी ट्वेरा में सवार चार पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आए और चालक से गाड़ी के कागजात मांगे। चालक ने उन्हें कागजात दिखा दिए। तभी चालक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर मामले की जानकारी दी। रिश्तेदार ने स्काइलार्क के पीछे कार पेंट की दुकान पर बैठे अपने भतीजे दीपक को मामले की जानकारी लेने के लिए चालक के पास भेजा।
पांच पुलिसकर्मियों ने गुरुवार शाम को निरुला होटल के पास से एक युवक का पिस्तौल के बल पर अपहरण किया और फिर उसकी थाने में ले जाकर जमकर पिटाई की। इस दौरान वे वर्दी नहीं पहने थे। घायल युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी है।
उत्तम नगर निवासी श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि गुरुवार को नोएडा से मेरे रिश्तेदार टाटा सफारी से घर आए थे। टाटा सफारी पर यूपी का नंबर था। चालक गाड़ी को लेकर नरुला होटल की ओर खाना खाने चला गया। तभी ट्वेरा में सवार चार पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आए और चालक से गाड़ी के कागजात मांगे। चालक ने उन्हें कागजात दिखा दिए। तभी चालक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर मामले की जानकारी दी। रिश्तेदार ने स्काइलार्क के पीछे कार पेंट की दुकान पर बैठे अपने भतीजे दीपक को मामले की जानकारी लेने के लिए चालक के पास भेजा।

No comments:

Post a Comment