Saturday, October 2, 2010

रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्त्दानियों को सम्मानित करते विश्वविद्यालय के कुलसचिव मनोज सिवाच 
रक्तदान करते पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान व अन्य 
सिरसा, 2 अक्तूबर(सुनीत सरदाना)। मेगा वेल्फेयर सोसायटी द्वारा महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय शिव शक्ति ब्लॅड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी सदस्यों द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान के फार्म भी भरे गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मनोज सिवाच थे, जबकि विशिष्ट अतिथि जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. विरेन्द्र चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार बलजीत सिंह व समाज सेवी तरसेम मिढा ने की। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मनोज सिवाच ने कहा कि रक्तदान करके हम दूसरों को नया जीवन दे सकते हैं। वहीं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. विरेन्द्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमी नहीं आती है। इस अवसर पर सोसायटी सदस्यों सहित विरेन्द्र चौहान ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बलजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पावन जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नन्हें मेहमान जसकीरत गगनेजा, उनकी दादी बलजीत कौर उपस्थित हुए। रक्तदान शिविर के पश्चात सोसायटी सदस्यों द्वारा नेत्रदान के फार्म भी भरे गये। मेगा वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान अविनाश फुटेला व मुख्यातिथि मनोज सिवाच ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। समापन अवसर पर सोसायटी के सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment