किंगफिशर के विमान से टकराया पक्षी
मुंबई।21 अक्टूबर(रूपा)दिल्ली से मुंबई आ रहे किंगफिशर एयरलायंस के एक विमान के गुरुवार को हवाईअड्डे पर उतरते समय एक पक्षी उससे टकरा गया ।मुंबई इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (एम.आई.ए.एल) के एक प्रवक्ता ने बताया की आज सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतारते समय किंगफिशर एयरलाइंस के विमान से एक पक्षी टकरा गया इस घटना के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है। मामले में किंगफिशर के प्रवक्ता से बात नहीं हो पायी।
No comments:
Post a Comment